2. आज जब तू मेरे पास से चला जाएगा, तब राहेल की कब्र के पास जो बिन्यामीन के देश के सिवाने पर सेलसह में है दो जन तुझे मिलेंगे, और कहेंगे, कि जिन गदिहियों को तू ढूंढने गया था वे मिल हैं; और सुन, तेरा पिता गदहियों की चिन्ता छोड़कर तुम्हारे कारण कुढ़ता हुआ कहता है, कि मैं अपने पुत्रा के लिये क्या करूं?
2. When you leave me today, you will meet two men. They will be near Rachel's tomb at Zelzah on the border of Benjamin. They'll say to you, 'The donkeys you have been looking for have been found. Now your father has stopped thinking about them. Instead, he's worried about you. He's asking, 'What can I do to find my son?' '