2. आज जब तू मेरे पास से चला जाएगा, तब राहेल की कब्र के पास जो बिन्यामीन के देश के सिवाने पर सेलसह में है दो जन तुझे मिलेंगे, और कहेंगे, कि जिन गदिहियों को तू ढूंढने गया था वे मिल हैं; और सुन, तेरा पिता गदहियों की चिन्ता छोड़कर तुम्हारे कारण कुढ़ता हुआ कहता है, कि मैं अपने पुत्रा के लिये क्या करूं?
2. When you leave me today, you will meet two men by Rachel's grave in the land of Benjamin at Zelzah. They will say to you, 'The donkeys you went to look for have been found. Now your father has stopped worrying about the donkeys and is worried about you, saying, 'What should I do about my son?' '