16. वे फिरते तो हैं, परन्तु परमप्रधान की ओर नहीं; वे धोखा देनेवाले धनुष के समान हैं; इसलिये उनके हाकिम अपनी क्रोधभरी बातों के कारण तलवार से मारे जाएंगे। मि देश में उनके ठट्ठों में उड़ाए जाने का यही कारण होगा।।
16. They turn themselves, but not a right, and are become as a broken bow. Their princes shall be slain with the sword, for the malice of their tongues, such blasphemies have they learned in the land of Egypt.