14. वे मन से मेरी दोहाई नहीं देते, परन्तु अपने बिछौने पर पड़े हुए हाय, हाय, करते हैं; वे अन्न और नये दाखमधु पाने के लिये भीड़ लगाते, और मुझ से बलवा करते हैं।
14. And they have not cried to me with their heart, when they wailed upon their beds: they assemble themselves for grain and wine, [and] they rebel against me.