18. इस्राएल का परमेश्वर सेनाओं का यहोवा यों कहता है, कि जिस प्रकार से मेरा कोप और जलजलाहट यरूशलेम के निवासियों पर भड़क उठी थी, उसी प्रकार से यदि तुम मिस्र में जाओ, तो मेरी जलजलाहट तुम्हारे ऊपर ऐसी भड़क उठेगी कि लोग चकित होंगे, और तुम्हारी उपमा देकर शाप दिया करेंगे और तुम्हारी निन्दा किया करेंगे। तुम उस स्थान को फिर न देखने पाओगे।
18. Yes, Yahweh Sabaoth, the God of Israel, says this: Just as my furious anger was poured out on the inhabitants of Jerusalem, so will my fury be poured out on you if you go to Egypt: you will become an object of execration and horror, a curse, a laughing-stock; and you will never see this place again.'