20. क्योंकि जब तुम ने मुझ को यह कहकर अपने परमेश्वर यहोवा के पास भेज दिया कि हमारे निमित्त हमारे परमेश्वर यहोवा से प्रार्थना कर और जो कुछ हमारा परमेश्वर यहोवा कहे उससी के अनुसार हम को बता और हम वैसा ही करेंगे, तब तुम जान बूझके अपने ही को धोखा देते थे।
20. At the cost of your lives you have deceived me, sending me to the LORD, your God, saying, 'Pray for us to the LORD, our God; make known to us all that the LORD, our God, shall say, and we will do it.'