10. मैं ने बहुतों के मुंह से अपना अपवाद सुना है। चारों ओर भय ही भय है ! मेरी जान पहचान के सब जो मेरे ठोकर खाने की बाट जोहते हैं, वे कहते हैं, उसके दोष बताओ, तब हम उनकी चर्चा फैला देंगे। कदाचित वह धोखा खाए, तो हम उस पर प्रबल होकर, उस से बदला लेंगे।
10. For I have heard the reproach of many gathering round, [saying], Conspire, and let us conspire together against him, [even] all his friends. Watch his intentions, if perhaps he shall be deceived, and we shall prevail against him, and we shall be avenged on him.