10. मैं ने बहुतों के मुंह से अपना अपवाद सुना है। चारों ओर भय ही भय है ! मेरी जान पहचान के सब जो मेरे ठोकर खाने की बाट जोहते हैं, वे कहते हैं, उसके दोष बताओ, तब हम उनकी चर्चा फैला देंगे। कदाचित वह धोखा खाए, तो हम उस पर प्रबल होकर, उस से बदला लेंगे।
10. For I have heard the gossip of the multitudes, 'Terror is on every side! Report [him]; let's report him!' Everyone I trusted watches for my fall. 'Perhaps he will be deceived so that we might prevail against him and take our vengeance on him.'