10. मैं ने बहुतों के मुंह से अपना अपवाद सुना है। चारों ओर भय ही भय है ! मेरी जान पहचान के सब जो मेरे ठोकर खाने की बाट जोहते हैं, वे कहते हैं, उसके दोष बताओ, तब हम उनकी चर्चा फैला देंगे। कदाचित वह धोखा खाए, तो हम उस पर प्रबल होकर, उस से बदला लेंगे।
10. Then I hear whispering behind my back: 'There goes old 'Danger-Everywhere.' Shut him up! Report him!' Old friends watch, hoping I'll fall flat on my face: 'One misstep and we'll have him. We'll get rid of him for good!'