11. आज ही अनको उनके खेत, और दाख, और जलपाई की बारियां, और घर फेर दो; और जो रूपया, अन्न, नया दाखमधु, और टटका तेल तुम उन से ले लेते हो, उसका सौवां भाग फेर दो?
11. Therefore this same day see that ye restore them their lands again, their vineyards, oil gardens, and houses, and the hundredth part of the money of the corn, wine, and oil, that ye have won of them.