13. फिर मैं ने अपने कपड़े की छोर झाड़कर कहा, इसी रीति से जो कोई इस वचन को पूरा न करे, उसको परमेश्वर झाड़कर, उसका घर और कमाई उस से छुड़ाए, और इसी रीति से वह झाड़ा जाए, और छूछा हो जाए। तब सारी सभा ने कहा, आमेन ! और यहोवा की स्तुति की। और लोगों ने इस वचन के अनुसार काम किया।
13. Then I emptied my pockets, turning them inside out, and said, 'So may God empty the pockets and house of everyone who doesn't keep this promise--turned inside out and emptied.' Everyone gave a wholehearted 'Yes, we'll do it!' and praised GOD. And the people did what they promised.