18. और जो प्रतिदिन के लिये तैयार किया जाता था वह एक बैल, छे अच्छी अच्छी भेड़ें व बकरियां थीं, और मेरे लिये चिड़ियें भी तैयार की जाती थीं; दस दस दिन के बाद भांति भांति का बहुत दाखमधु भी तैयार किया जाता था; परन्तु तौभी मैं ने अधिपति के हक का भोज नहीं लिया,
18. Every day, one ox, six fine sheep, as well as poultry, were prepared for me; every ten days, skins of wine were brought in bulk. But even so, I never claimed the governor's subsistence allowance, since the people already had burden enough to bear.