13. फिर मैं ने अपने कपड़े की छोर झाड़कर कहा, इसी रीति से जो कोई इस वचन को पूरा न करे, उसको परमेश्वर झाड़कर, उसका घर और कमाई उस से छुड़ाए, और इसी रीति से वह झाड़ा जाए, और छूछा हो जाए। तब सारी सभा ने कहा, आमेन ! और यहोवा की स्तुति की। और लोगों ने इस वचन के अनुसार काम किया।
13. Then I emptied my pockets and said, 'If you don't keep your promise, that's what God will do to you. He will empty out everything you own, even taking away your houses.' The people answered, 'We will keep our promise.' Then they praised the LORD and did as they had promised.