16. वह उस से कह ही रहा था कि उस ने उस से पूछा, क्या हम ने तुझे राजमन्त्री ठहरा दिया है? चुप रह ! क्या तू मार खाना चाहता है? तब वह नबी यह कहकर चुप हो गया, कि मुझे मालूम है कि परमेश्वर ने तुझे नाश करने को ठाना है, क्योंकि तू ने ऐसा किया है और मेरी सम्मति नहीं मानी।
16. While he was speaking, Amaziah said to him, 'Did we appoint you to be a royal counselor? Stop prophesying or else you will be killed!' So the prophet stopped, but added, 'I know that the LORD has decided to destroy you, because you have done this thing and refused to listen to my advice.'