16. वह उस से कह ही रहा था कि उस ने उस से पूछा, क्या हम ने तुझे राजमन्त्री ठहरा दिया है? चुप रह ! क्या तू मार खाना चाहता है? तब वह नबी यह कहकर चुप हो गया, कि मुझे मालूम है कि परमेश्वर ने तुझे नाश करने को ठाना है, क्योंकि तू ने ऐसा किया है और मेरी सम्मति नहीं मानी।
16. When the prophet spoke, Amaziah said to the prophet, 'We never made you an advisor to the king. Be quiet! If you don't be quiet, you will be killed.' The prophet became quiet, but then said, 'God has decided to destroy you because you did this and didn't listen to my advice.'