16. वह उस से कह ही रहा था कि उस ने उस से पूछा, क्या हम ने तुझे राजमन्त्री ठहरा दिया है? चुप रह ! क्या तू मार खाना चाहता है? तब वह नबी यह कहकर चुप हो गया, कि मुझे मालूम है कि परमेश्वर ने तुझे नाश करने को ठाना है, क्योंकि तू ने ऐसा किया है और मेरी सम्मति नहीं मानी।
16. But before the prophet finished speaking, Amaziah interrupted and said, 'You're not one of my advisors! Don't say another word, or I'll have you killed.' The prophet stopped. But then he added, 'First you sinned and now you've ignored my warning. It's clear that God has decided to punish you!'