16. वह उस से कह ही रहा था कि उस ने उस से पूछा, क्या हम ने तुझे राजमन्त्री ठहरा दिया है? चुप रह ! क्या तू मार खाना चाहता है? तब वह नबी यह कहकर चुप हो गया, कि मुझे मालूम है कि परमेश्वर ने तुझे नाश करने को ठाना है, क्योंकि तू ने ऐसा किया है और मेरी सम्मति नहीं मानी।
16. While he was still speaking to him, the king asked, 'Have we made you the king's counselor? Stop, why should you lose your life?' So the prophet stopped, but he said, 'I know that God intends to destroy you, because you have done this and have not listened to my advice.'