16. वह उस से कह ही रहा था कि उस ने उस से पूछा, क्या हम ने तुझे राजमन्त्री ठहरा दिया है? चुप रह ! क्या तू मार खाना चाहता है? तब वह नबी यह कहकर चुप हो गया, कि मुझे मालूम है कि परमेश्वर ने तुझे नाश करने को ठाना है, क्योंकि तू ने ऐसा किया है और मेरी सम्मति नहीं मानी।
16. As the prophet spoke, Amaziah said to him, 'We never gave you the job of advising the king. Stop, or you will be killed.' The prophet stopped speaking except to say, 'I know that God has de-cided to destroy you because you have done this. You did not listen to my advice.'