6. तब यशायाह ने उन से कहा, अपने स्वामी से कहो, यहेवा यों कहता है, कि जो वचन तू ने सुने हैं, जिनके द्वारा अश्शूर के राजा के जनों ने मेरी निन्दा की है, उनके कारण मत डर।
6. Then Isaiah said to them, 'Tell your master, 'The Lord says, 'Do not be afraid of what you have heard. The officers who are under the king of Assyria have spoken evil things against me.