19. और उस से यह कहना, कि यहोवा यों कहता है, कि क्या तू ने घात किया, और अधिकारी भी बन बैटा? फिर तू उस से यह भी कहना, कि यहोवा यों कहता है, कि जिस स्थान पर कुत्तों ने नाबोत का लोहू चाटा, उसी स्थान पर कुत्ते तेरा भी लोहू चाटेंगे।
19. And say unto him: thus sayeth the LORD, thou hast killed and thereto gotten possession. And say moreover unto him, thus sayeth the LORD: in the place where dogs lapped the blood of Naboth, shall dogs lap even thy blood also.