19. और उस से यह कहना, कि यहोवा यों कहता है, कि क्या तू ने घात किया, और अधिकारी भी बन बैटा? फिर तू उस से यह भी कहना, कि यहोवा यों कहता है, कि जिस स्थान पर कुत्तों ने नाबोत का लोहू चाटा, उसी स्थान पर कुत्ते तेरा भी लोहू चाटेंगे।
19. Tell him, 'The Lord says, 'Haven't you murdered a man? Haven't you taken over his property?' ' Then tell him, 'The Lord says, 'Dogs licked up Naboth's blood. In that same place dogs will lick up your blood. Yes, I said your blood!' ' '