19. और उस से यह कहना, कि यहोवा यों कहता है, कि क्या तू ने घात किया, और अधिकारी भी बन बैटा? फिर तू उस से यह भी कहना, कि यहोवा यों कहता है, कि जिस स्थान पर कुत्तों ने नाबोत का लोहू चाटा, उसी स्थान पर कुत्ते तेरा भी लोहू चाटेंगे।
19. Say to him,`This is what the LORD says: Have you not murdered a man and seized his property?' Then say to him,`This is what the LORD says: In the place where dogs licked up Naboth's blood, dogs will lick up your blood--yes, yours!''