24. तो रसोइये ने जांघ को मांस समेत उठाकर शाऊल के आगे धर दिया; तब शमूएल ने कहा, जो रखा गया था उसे देख, और अपने साम्हने धरके खा; क्योंकि वह तेरे लिये इसी नियत समय तक, जिसकी चर्चा करके मैं ने लोगों को न्योता दिया, रखा हुआ है। और शाऊल ने उस दिन शमूएल के साथ भोजन किया।
24. The chef brought it and placed it before Saul with a flourish, saying, 'This meal was kept aside just for you. Eat! It was especially prepared for this time and occasion with these guests.' Saul ate with Samuel--a memorable day!