27. और नगर के सिरे की उतराई पर चलते चलते शमूएल ने शाऊल से कहा, अपने सेवक को हम से आगे बढ़ने की आज्ञा दे, (वह आगे बढ़ गया,) परन्तु तू अभी खड़ा रह कि मैं तुझे परमेश्वर का वचन सुनाऊं।।
27. As Saul, his servant, and Samuel were getting near the edge of the city, Samuel said to Saul, 'Tell the servant to go on ahead of us, but you stay, because I have a message from God for you.'