27. और नगर के सिरे की उतराई पर चलते चलते शमूएल ने शाऊल से कहा, अपने सेवक को हम से आगे बढ़ने की आज्ञा दे, (वह आगे बढ़ गया,) परन्तु तू अभी खड़ा रह कि मैं तुझे परमेश्वर का वचन सुनाऊं।।
27. As they were going down, at the edge of the city, Sh'mu'el said to Sha'ul, 'Tell the servant to go on ahead'; so the servant went on. 'But you, stand still now, because I want you to hear what God has said.'