24. तो रसोइये ने जांघ को मांस समेत उठाकर शाऊल के आगे धर दिया; तब शमूएल ने कहा, जो रखा गया था उसे देख, और अपने साम्हने धरके खा; क्योंकि वह तेरे लिये इसी नियत समय तक, जिसकी चर्चा करके मैं ने लोगों को न्योता दिया, रखा हुआ है। और शाऊल ने उस दिन शमूएल के साथ भोजन किया।
24. So the cook took up the leg and what went with it, and placed it before Saul. Samuel said: 'This is a reserved portion that has been set before you. Eat, for it was kept for you until your arrival; I explained that I was inviting some guests.' Thus Saul dined with Samuel that day.