3. तब शमूएल ने इस्राएल के सारे घराने से कहा, यदि तुम अपने पूर्ण मन से यहोवा की ओर फिरे हो, तो पराए देवताओं और अश्तोरेत देवियों को अपने बीच में से दूर करो, और यहोवा की ओर अपना मन लगाकर केवल उसी की उपासना करो, तब वह तुम्हें पलिश्तियों के हाथ से छुड़ाएगा।
3. And Samuel spake unto all Israel saying: if ye be come again unto the LORD with all your hearts, then put away the strange gods from among you, and Astharoth, and prepare your hearts unto the LORD and serve him alone, and so shall he rid you out of the hands of the Philistines.