3. तब शमूएल ने इस्राएल के सारे घराने से कहा, यदि तुम अपने पूर्ण मन से यहोवा की ओर फिरे हो, तो पराए देवताओं और अश्तोरेत देवियों को अपने बीच में से दूर करो, और यहोवा की ओर अपना मन लगाकर केवल उसी की उपासना करो, तब वह तुम्हें पलिश्तियों के हाथ से छुड़ाएगा।
3. Sh'mu'el addressed all the people of Isra'el; he said: 'If you are returning to ADONAI with all your heart, then be done with the foreign gods and ['ashtarot] that you have with you, and direct your hearts to ADONAI. If you will serve only him, he will rescue you from the power of the P'lishtim.'