19. अब मेरा प्रभु राजा, अपने दास की बातें सुन ले। यदि यहोवा नेतुझे मेरे विरूद्ध उसकाया हो, तब तो वह भेंट ग्रहण करे; परन्तु यदि आदमियों ने ऐसा किया हो, तो वे यहोवा की ओर से शापित हों, क्योंकि उन्हों ने अब मुझे निकाल दिया हैकि मैं यहोवा के निज भाग में न रहूं, और उन्हों ने कहा है, कि जा पराए देवताओं की उपासना कर।
19. May my lord king now listen to his servant's words: if Yahweh has incited you against me, may he be appeased with an offering; but if human beings have done it, may they be accursed before Yahweh, since they have as effectively banished me today from sharing in Yahweh's heritage as if they had said, 'Go and serve other gods!'