19. अब मेरा प्रभु राजा, अपने दास की बातें सुन ले। यदि यहोवा नेतुझे मेरे विरूद्ध उसकाया हो, तब तो वह भेंट ग्रहण करे; परन्तु यदि आदमियों ने ऐसा किया हो, तो वे यहोवा की ओर से शापित हों, क्योंकि उन्हों ने अब मुझे निकाल दिया हैकि मैं यहोवा के निज भाग में न रहूं, और उन्हों ने कहा है, कि जा पराए देवताओं की उपासना कर।
19. Now therefore, I pray thee, let my master the king hear the words of his servant. If YHWH have stirred thee up against me, let him accept an offering: but if they be the children of men, cursed be they before YHWH; for they have driven me out this day from abiding in the inheritance of YHWH, saying, Go, serve other elohim.