19. अब मेरा प्रभु राजा, अपने दास की बातें सुन ले। यदि यहोवा नेतुझे मेरे विरूद्ध उसकाया हो, तब तो वह भेंट ग्रहण करे; परन्तु यदि आदमियों ने ऐसा किया हो, तो वे यहोवा की ओर से शापित हों, क्योंकि उन्हों ने अब मुझे निकाल दिया हैकि मैं यहोवा के निज भाग में न रहूं, और उन्हों ने कहा है, कि जा पराए देवताओं की उपासना कर।
19. Please, now, may my lord the king hear what his servant is saying. If it is ADONAI who has stirred you up against me, let him receive an offering. But if it's human beings, then a curse on them before ADONAI!- because, as things stand today, they have driven me out, so that I can no longer share in ADONAI's inheritance- they've said, 'Go, serve other gods!'