19. परन्तु वह आप गिलगाल के निकट की खुदी हुई मूरतों के पास लौट गया, और एग्लोन के पास कहला भेजा, कि हे राजा, मुझे तुझ से एक भेद की बात कहनी है। तब राजा ने कहा, थोड़ी देर के लिये बाहर जाओ। तब जितने लोग उसके पास उपस्थित थे वे सब बाहर चले गए।
19. But on reaching the stone images near Gilgal he himself went back to Eglon and said, 'Your Majesty, I have a secret message for you.' The king said to his attendants, 'Leave us!' And they all left.