28. और उस ने उन से कहा, मेरे पीछे पीछे चले आओ; क्योंकि यहोवा ने तुम्हारे मोआबी शत्रुओं को तुम्हारे हाथ में कर दिया है। तब उन्हों ने उसके पीछे पीछे जाके यरदन के घाटों को जो मोआब देश की ओर है ले लिया, और किसी को उतरने न दिया।
28. 'Follow me,' he ordered, 'for the LORD has given Moab, your enemy, into your hands.' So they followed him down and, taking possession of the fords of the Jordan that led to Moab, they allowed no-one to cross over.