28. और उस ने उन से कहा, मेरे पीछे पीछे चले आओ; क्योंकि यहोवा ने तुम्हारे मोआबी शत्रुओं को तुम्हारे हाथ में कर दिया है। तब उन्हों ने उसके पीछे पीछे जाके यरदन के घाटों को जो मोआब देश की ओर है ले लिया, और किसी को उतरने न दिया।
28. He told them, 'Follow me, because the LORD has handed over your enemies, the Moabites, to you.' So they followed him, captured the fords of the Jordan leading to Moab, and did not allow anyone to cross over.