19. परन्तु वह आप गिलगाल के निकट की खुदी हुई मूरतों के पास लौट गया, और एग्लोन के पास कहला भेजा, कि हे राजा, मुझे तुझ से एक भेद की बात कहनी है। तब राजा ने कहा, थोड़ी देर के लिये बाहर जाओ। तब जितने लोग उसके पास उपस्थित थे वे सब बाहर चले गए।
19. But he himself turned around at the stone gods of Gilgal and returned to Eglon, saying, 'I have secret news for you, O king.' Eglon said, 'Keep quiet.' And all who stood by him went away from him.