36. और यदि कोई यह समझे, कि मैं अपनी उस कुंवारी का हक्क मान रहा हूं, जिस की जवानी ढल चली है, और प्रयोजन भी होए, तो जैसा चाहे, वैसा करे, इस में पाप नहीं, वह उसका ब्याह होने दे।
36. But if any man thinks that he is acting unbecomingly toward his virgin [daughter], if she is past her youth, and if it must be so, let him do what he wishes, he does not sin; let her marry.