13. फिर उस ने मुझ से कहा, ये उत्तरी और दक्खिनी कोठरियां जो आंगन के साम्हने हें, वे ही पवित्रा कोठरियां हैं, जिन में यहोवा के समीप जानेवाले याजक परमपवित्रा वस्तुएं खाया करेंगे; वे परमपवित्रा वस्तुएं, और अन्नबलि, और पापबलि, और दोषबलि, वहीं रखेंगे; क्योंकि वह स्थान पवित्रा हे।
13. He said to me, 'The northern and southern rooms giving onto the court are the rooms of the sanctuary, in which the priests who approach Yahweh will eat the most holy things. In them will be placed the most holy things: the oblation, the sacrifice for sin and the sacrifice of reparation, since this is a holy place.