13. फिर उस ने मुझ से कहा, ये उत्तरी और दक्खिनी कोठरियां जो आंगन के साम्हने हें, वे ही पवित्रा कोठरियां हैं, जिन में यहोवा के समीप जानेवाले याजक परमपवित्रा वस्तुएं खाया करेंगे; वे परमपवित्रा वस्तुएं, और अन्नबलि, और पापबलि, और दोषबलि, वहीं रखेंगे; क्योंकि वह स्थान पवित्रा हे।
13. Then he said to me, 'The north and south [[blocks of]] rooms in front of the separated yard are the holy rooms where the [cohanim] who approach ADONAI will eat the especially holy things. This is where they will put the especially holy things- the grain offerings, sin offerings and guilt offerings; for the place is holy.