3. उन से कह, हे अम्मोनियो, परमेश्वर यहोवा का वचन सुनो, परमेश्वर यहोवा यों कहता है कि तुम ने जो मेरे पवित्रास्थान के विषय जब वह अपवित्रा किया गया, और इस्राएल के देश के विषय जब वह उजड़ गया, और यहूदा के घराने के विषय जब वे बंधुआई में गए, अहा, अहा ! कहा !
3. Say to the Ammonites, 'Hear the word of the Lord Yahweh. The Lord Yahweh says this: 'Since you gloated over my sanctuary when it was profaned, and over the land of Israel when it was ravaged, and over the House of Judah when it went into exile,