7. इस कारण देख, मैं ने अपना हाथ तेरे ऊपर बढ़ाया है; और तुझ को जाति जाति की लूट कर दूंगा, और देश देश के लोगों में से तुझे मिटाऊंगा; और देश देश में से नाश करूंगा। मैं तेरा सत्यानाश कर डालूंगा; तब तू जान लेगा कि मैं यहोवा हूँ।
7. behold, I will stretch out mine hand over thee also, and deliver thee, to be spoiled of the Heathen, and root thee out from among the people, and cause thee to be destroyed out of all lands: yea I will make thee be laid waste, that thou mayest know, that I am the LORD.