3. उन से कह, हे अम्मोनियो, परमेश्वर यहोवा का वचन सुनो, परमेश्वर यहोवा यों कहता है कि तुम ने जो मेरे पवित्रास्थान के विषय जब वह अपवित्रा किया गया, और इस्राएल के देश के विषय जब वह उजड़ गया, और यहूदा के घराने के विषय जब वे बंधुआई में गए, अहा, अहा ! कहा !
3. Tell them, 'Hear the Word of the Lord God! The Lord God says, 'Because you were happy when My holy place was made unclean, and when the land of Israel was made waste, and when the people of Judah were taken away,