23. अर्थात् बाबुलियों और सब कसदियों को, और पकोद, शो और कोआ के लोगों को; और उनके साथ सब अश्शूरियों को लाऊंगा जो सब के सब घोड़ों के सवार मनभावने जवान अधिपति, और कई प्रकार के प्रतिनिधि, प्रधान और नामी पुरूष हैं।
23. Namely, the Babylonians, and all the Chaldees: Pecod, Schoa, and Coa, with all the Assyrians: all young and fair lovers: princes and lords, knights and gentlemen, which be all good horsemen: