22. तौभी उस में थोड़े से पुत्रा- पुत्रियां बचेंगी जो वहां से निकालकर तुम्हारे पास पहुंचाई जाएंगी, और तुम उनके चालचलन और कामों को देखकर उस विपत्ति के विषय में जो मैं यरूशलेम पर डालूंगा, वरन जितनी विपत्ति मैं उस पर डालूंगा, उस सब के विषय में शान्ति पाओगे।
22. yet behold, [there shall be] men left in it, those that escaped, who [shall] lead forth of it sons and daughters- behold, they [shall] go forth to you, and you shall see their ways and their thoughts, and you shall mourn over the evils which I have brought upon Jerusalem, [even] all the evils which I have brought upon it.