4. तू यों कह, यहोवा यों कहता है, कि देख, इस सारे देश को जिसे मैं ने बनाया था, उसे मैं आप ढा दूंगा, और जिन को मैं ने रोपा था, उन्हें स्वयं उखाड़ फेंकूंगा।
4. 'But I, the LORD, am tearing down what I have built and pulling up what I have planted. I will do this to the entire earth.