4. तू यों कह, यहोवा यों कहता है, कि देख, इस सारे देश को जिसे मैं ने बनाया था, उसे मैं आप ढा दूंगा, और जिन को मैं ने रोपा था, उन्हें स्वयं उखाड़ फेंकूंगा।
4. The LORD told Jeremiah, 'Tell Baruch, 'The LORD says, 'I am about to tear down what I have built and to uproot what I have planted. I will do this throughout the whole earth.