4. तू यों कह, यहोवा यों कहता है, कि देख, इस सारे देश को जिसे मैं ने बनाया था, उसे मैं आप ढा दूंगा, और जिन को मैं ने रोपा था, उन्हें स्वयं उखाड़ फेंकूंगा।
4. The Lord said, 'Say this to Baruch: 'This is what the Lord says: I will soon tear down what I have built, and I will pull up what I have planted everywhere in Judah.