4. तू यों कह, यहोवा यों कहता है, कि देख, इस सारे देश को जिसे मैं ने बनाया था, उसे मैं आप ढा दूंगा, और जिन को मैं ने रोपा था, उन्हें स्वयं उखाड़ फेंकूंगा।
4. Say to him as follows, 'Yahweh says this: Now I am knocking down what I have built, am uprooting what I have planted, over the whole country!