16. कि, जाकर एबेदमेलेक कूशी से कह कि इस्राएल का परमेश्वर सेनाओं का यहोवा तुझ से यों कहता है, देख, मैं अपने वे वचन जो मैं ने इस नगर के विषय में कहो हैं इस प्रकार पूरा करूंगा कि इसका कुशल न होगा, हानि ही होगी, ओर उस समय उनका पूरा होना तुझे दिखाई पड़ेगा।
16. to tell Ebedmelech the Ethiopian that the LORD Almighty, the God of Israel, had said, 'Just as I said I would, I am going to bring upon this city destruction and not prosperity. And when this happens, you will be there to see it.