16. कि, जाकर एबेदमेलेक कूशी से कह कि इस्राएल का परमेश्वर सेनाओं का यहोवा तुझ से यों कहता है, देख, मैं अपने वे वचन जो मैं ने इस नगर के विषय में कहो हैं इस प्रकार पूरा करूंगा कि इसका कुशल न होगा, हानि ही होगी, ओर उस समय उनका पूरा होना तुझे दिखाई पड़ेगा।
16. Jeremiah, go and tell Ebed-Melech the Cushite this message: 'This is what the Lord All-Powerful, the God of Israel, says: Very soon I will make my words about Jerusalem come true through disaster, not through good times. You will see everything come true with your own eyes.