16. कि, जाकर एबेदमेलेक कूशी से कह कि इस्राएल का परमेश्वर सेनाओं का यहोवा तुझ से यों कहता है, देख, मैं अपने वे वचन जो मैं ने इस नगर के विषय में कहो हैं इस प्रकार पूरा करूंगा कि इसका कुशल न होगा, हानि ही होगी, ओर उस समय उनका पूरा होना तुझे दिखाई पड़ेगा।
16. 'Go and tell Ebed-melech the Ethiopian, 'This is what the Lord of All, the God of Israel says: 'I will bring My words on this city for bad and not for good. And they will happen in front of you at that time.